Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 6, 2023

कैबिनेट मंत्री के निर्देशन में पार्षद गौरव सिंघल सहित मंडल अध्यक्षों ने लाडली बहनों को दिए स्वीकृत पत्र


शिवपुरी-
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 37 स्थित आंगनबाड़ी में उपस्थित होकर एवम वार्ड में घर घर जाकर लाडली बहनों को पुष्प गुच्छ भेंट कर, मिठाई खिलाकर स्वीकृति पत्रक प्रदान किये गए। इस दौरान यहां सभी लाडली बहना की पात्र हितग्राहियों से संवाद किया गया और उन्हें इस योजना से लाभान्वित करने को लेकर स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की जन पहल के रूप में अधिक से अधिक महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से नजर आए। यहां वार्ड 37 के पार्षद गौरव सिंघल सहित मंडल अध्यक्ष आदि के द्वारा यह पत्रक महिलाओं को दिए गए। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद गौरव सिंघल, राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान यादव, मंडल अध्यक्ष द्वय विपुल जैमिनी, के पी परमार, गिर्राज शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक कुशवाह, कल्लू एवम समस्त आंगनबाड़ी वाली बहनें उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment