Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 21, 2023

वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित


प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मोत्सव पर प्रतिभा सम्मान,वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम होंगें आयोजित

शिवपुरी-वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी कोर कमेटी की बैठक का आयोजन गत दिवस किया गया। यह बैठक वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता के कार्यालय शंकर कॉलोनी में जिलाध्यक्ष हरिओम जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे विशेष रूप से प्रांतीय महामंत्री भरत अग्रवल मौजूद रहे।  बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन को मनाने के लिए सभी कोर ग्रुप सदस्यों से सुझाव लिए गए, सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 24 जून शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, 

स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ फतेहपुर रोड पर ट्री गार्ड के साथ वैश्य वन्धुवरो द्वारा चंदन, रुद्राक्ष, शमी, पीपल ओर बहुउपयोगी पौधों का रोपण किया जाएगा, वृक्षरोपण के लिए वृक्ष एवं ट्री गार्ड अपनी ओर से देने के लिए संघटन मंत्री सूरज जैन, महामंत्री एवं संयोजक रमन अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भरत अग्रवल, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष हरिओम जैन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, महामंत्री अजित सिंघई द्वारा सहमति दी गयी। इसी क्रम में इस वर्ष शिक्षा के विशेष क्षेत्र में चयनित होने वाले वैश्य समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं का सम्मान भी किया जाएगा। बैठक में सुरेश जैन मामा और सौरभ सांखला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment