नगर परिषद कर्मियों ने दी भावविनी विदाई, अनुभवों को किया साझाशिवपुरी/पोहरी- पोहरी नगर परिषद में बीते 01 साल से पदस्थ नगर परिषद सीएमओ तेजसिंह यादव का पोहरी से गुना स्थानांतरण हो गया जिसके चलते नगर परिषद कर्मियों द्वारा पोहरी के प्रसिद्ध बरईपुरा हनुमान मंदिर पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि-नेपाल वर्मा सहित पार्षदगण एव नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे। जहा समस्त स्टाफ द्वारा सीएमओ तेजसिंह यादव को प्रतिक-चिन्ह भेट कर शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया।
जहा इस दौरानं सीएमओ तेजसिंह यादव ने बीते 01 साल के कार्यकाल को लेकर अनुभव साझा किए और बताया कि नवीन नगर परिषद में कर्मचारियो के अभाव के बाबजूद बेहतर विकास कार्यो को सम्पन्न कराया। नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा। चूंकि स्थानांतरण एक प्रसाशनिक प्रक्रिया है जिसके चलते आना-जाना लगा रहता है लेकिन में समस्त स्टाफ से आग्रह करूंगा कि नगर परिषद में हमेशा समन्वय के साथ कार्य करे। इस दौरान बरिष्ठ पार्षद किशन सिह तोमर,नेपाल वर्मा,शैलेन्द्र धाकड़, अमित शर्मा, मुकेश धाकड़, रिंकू देशमुख,बंटी राजे,पप्पन खान,धीरेंद्र धाकड़, शिवनंदन शाक्य, रमेश यादव,रघुवीर आदिवासी,लेखापाल बल्लू बाथम,बीरू वर्मा,योगेश गुप्ता,चंद्रशेखर यादव,शोभाराम धाकड़,पप्पू सिठेले,उदय धाकड़,राजेन्द्र-भानु वर्मा,चांद खान,मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment