Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 10, 2023

... मुकुट सिर मौर का, महिला बाल विकास विभाग का सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित



मुकेश म्यूजिकल ग्रुप  ने पेश किया शानदार कार्यक्रम  

शिवपुरी। जिला महिला एवं बाल विकास द्वारा तात्या टोपे पार्क में आयोजित लाडली बहना योजना सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शहर के मुकेश म्यूजिकल ग्रुप ने देशभक्ति, धार्मिक सहित विभाग के लाडली बहिना योजना आधारित नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मराबी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, आकाश अग्रवाल, डूडा अधिकारी सौरभ गौड़, सीडीपीओ नीलम पटेरिया थी। कार्यक्रम का संचालन हेमलता चौधरी ने किया तथा आभार आकाश अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुकेश म्यूजिकल ग्रुप कलाकार मुकेश आचार्य, प्रियंका मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, धर्मेंद साहू, प्रकाश सिसोदिया, आशीष जैन, राहुल तिवारी ने शानदार देशभक्ति व धार्मिक गीतों की प्रस्तुति कर बाद्य यंत्रो पर संगत दी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दी नाटक की प्रस्तुति
महिला बाल विकास के लाडली बहना योजना सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता शर्मा, हैप्पी शर्मा, सिया शर्मा, कल्पना लाम्बा, पूजा गुप्ता, रेणु शर्मा, मोनिका सेन, नेहा ग्रुप, नाटक मंचन कल्पना ग्रुप, शशि शिवहरे ग्रुप डांस, शशिकांता भार्गव द्वारा स्वरचित गीत, दिव्या दुबे, प्रिया दुबे सहित अन्य बच्चों ने लाडली बहना के गीतों, नृत्य व नाटकों की सुंदर प्रस्तुति दी।

No comments:

Post a Comment