शिवपुरी- नवम् अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस महोत्सव के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा के द्वारा शिवयोग योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के साथ मिलकर होटल उदयविलास में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे व सचिव श्रीमती नीतू जैन ने बताया कि शिव योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के संचालक विजय सेन के योगासन के रूप में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवपुरी सर्किल जेल के अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य रहे। योग महोत्सव के कार्यक्रम में सतीश पंचरत्न, लवलेश जैन, संदीप भोसले, भूपेंद्र रावत, राजेश गोयल, पवन शुक्ला,आरती जैन, विवेक चतुर्वेदी, प्रियंका शिवहरे, अर्चना अग्रवाल आदि शहर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक व समाजसेवी उपस्थित रहे।
वहीं जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था की ओर से प्रियंका सोनी, निशा गोयल, राधा गोयल, माधवी सोनी, नीतू शिवहरे, नीता श्रीवास्तव, रश्मि गोयल, रुचि मंगल एवम सभी जेसी मेंबर्स उपस्थित रहे। शिविर को सफल बनाने के लिए जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा संस्था के द्वारा योगाचार्य विजय सेन का माल्यार्पण एवम गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस योग शिविर में सांख्यिकी विभाग टीम भी शामिल हुई। शिवयोग केंद्र के योग शिक्षकों ने योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान की विधियों से सभी को अवगत करवाया। योगाचार्य विजय सेन, भुवन झा, सागर सोनी, रौनक सोनी, अभिषेक सोनी, हर्षिता शर्मा, विवेक रजक व शिवयोग टीम के माध्यम से योग कराया गया। मंच संचालन व योग थीम वसुधैव कुटुंबकम के बारे में शिवयोग से निदा खान द्वारा विस्तार से वर्णन किया गया।
No comments:
Post a Comment