मुस्लिम समाज ने अलग-अलग स्थानों पर पड़ी ईद की नमाज, जनप्रतिनिधि पहुंचे ईदगाहशिवपुरी- शहर में ईद उल अज़हा का पर्व कुर्बानी के साथ मनाया गया। इसे लेकर प्रशासन के द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन किया गया और मुस्लिम समाज के द्वारा शहर की प्रमुख मस्जिदों के साथ-साथ बड़ी संख्या में झांसी रोड़ स्थित ईदगाह मैदान पर ईद उल अज़हा की नमाज पढ़ी गई। यहां मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरू शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी में यहां ईद की नमाज अता की गई। इस अवसर पर ईद की मुबारकबाद देने के लिए शहर के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे जिन्होंने ईद की नमाज के बाद सर्वप्रथम शहरकाजी को ईद उल अज़हा की गले मिलकर मुबारकबाद दी तो वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम समाज के भाईयों को गले लगकर ईद मुबारकबाद कहा।
इस दौरान नगर पालिका प्रशासन की ओर से यहां टैंट, कुर्सी, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई जिसका लाभ उपस्थित सभी लोगों को मिला। इसके साथ ही नगर के जनप्रतिनिधियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पं.श्रीप्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, सीएमओ डॉ.के.एस.सगर सहित अन्य लोग शामिल रहे। ईदगाह पर नमाज के बाद सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर कब्रिस्तान पहुंचे और इसके बाद अपने-अपने नियत स्थानों पर शासन के नियमों का पालन करते हुए कुर्बानी दी गई और सभी ने मिलकर कुर्बानी के साथ ईद का त्यौहार मनाया।
No comments:
Post a Comment