Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 26, 2023

धूम्रपान हो या शराब सभी स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक


शिवपुरी-
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत शिवपुरी जिले में मद्य निषेध के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलापथक दल द्वारा आज माधवचौक चौराहा पर आमजन के समक्ष नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब एवं अन्य मद्य पदार्थों से शरीर को होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।

कार्यक्रम में कलापथक दल के कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि यह तो हम सभी को विदित है कि धूम्रपान हो या शराब सभी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  नशा एक अभिशाप के रूप में समाज में व्याप्त है। आज युवाओं से लेकर बच्चों तक नशे से लिप्त हैं, जिसके कारण शिक्षा, परिवार एवं समाज तीनों प्रभावित होते है। नशा करने वालो का संपूर्ण भविष्य बर्बाद हो जाता है और वह समय के साथ अनेक जटिल बीमारियों से ग्रस्त भी हो जाते है। उन्होंने बताया कि जिले में नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित है। यदि कोई व्यक्ति नशा छोडऩा चाहे तो जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्थापित नशामुक्ति केन्द्र में संपर्क कर सकता है। जहां परामर्श, उपचार एवं फोलोअप के द्वारा उसको नशा मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में नशे के नुकसान और उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और जो लोग नशा करते है, उन्हें नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।

No comments:

Post a Comment