श्रीमद् भागवत कथा में बताया संतो की भूमि है हिन्दुस्तान
शिवपुरी/कोलारस-अब समय आ गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि यह समय की मांग है एवं भारत के दृष्टिकोण से यह होना परम आवश्यक है, क्योंकि हिंदुओं के लिए एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां पर वह पूर्ण स्वतंत्र हो करके अपनी बातों को आगे रख सकते हैं, इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि तुरंत ही प्रस्ताव लाकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें। यह प्रवचन ग्राम रिजौदा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर आचार्य बृज भूषण महाराज ने दिए। आचार्य ने बताया कि भारत भूमि संतो की भूमि हैं यहां पर एक से एक महान संत हुए हैं और उन्होंने अपनी तपस्या के द्वारा अपने योग के द्वारा समस्त संसार को जागृत किया है, इसलिए भारत की तुलना किसी भी देश से नहीं की जा सकती, भारत अतुलनीय हैं।
आचार्य ने सुंदर ध्रुव चरित्र का वर्णन किया और बताया कि ध्रुवजी मात्र पांच वर्ष की उम्र से ही भगवान की भक्ति करने लग गए थे, इससे हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्य को बालापन से ही संस्कार सिखाने चाहिए, बड़े होकर तो किसी में संस्कार डाले ही नहीं जा सकते, इसलिए अपने बालकों को बालापन से ही सुंदर संस्कार दें जिससे कि वह बड़े होकर कि किसी भी व्यक्ति का बुरा ना कर सके इस कथा का आयोजन 28 जून तक किया जाएगा कथा आयोजक राम सिंह केवट एवं समस्त परिवार है।
No comments:
Post a Comment