Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 24, 2023

भाजपा सरकार की विफलता को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया माधवचौक पर धरना, सौंपा ज्ञापन


सतपड़ा भवन में लगी भ्रष्टाचर की आग और महाकाल लोक में किया पाप, नहीं करेंगें महाकाल माफ, की टांगी तख्तियां

शिवपुरी-शहर के हृदयस्थल माधवचौक चौराहे पर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा भाजपा सरकार की विफलता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और यहां हाथों में कांग्रेसियों ने सतपुड़ा भवन में लगी भ्रष्टाचार की आग, महाकाल लोक में किया पाप, महाकाल नहीं करेंगें माफ जैसे नारों से सजी हुई तख्तियां लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार अब डरने लगी है इसका कारण है कि सरकार ने चहुंओर भ्रष्टाचार का कहर बरपाते हुए आमजन पर इसका बोझ डाल दिया है जिसका जबाब जनता अब विधानसभा चुनावों में देगी। 

इस दौरान शहर कांगे्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने उपस्थित मंच को संबोधित करते हुए कि मप्र की भाजपा सरकार के अब कुछ ही महीने शेष है, मप्र में अब कांग्रेस की सरकार आने वाली है, महिलाओं के लिए नारी सम्मान, 500 रूपये प्रतिमाह सिलेण्डर, बिजली की खपत में छूट जैसी अनेकों योजनाऐं जनहित में आने वाली है इसलिए मप्र में कांग्रेस की सरकार अब बन रही है। इसके साथ ही इस धरना विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक गणेश गौतम, ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, महिला कांग्रेस सेवादल प्रदेश कार्य. अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा, सहित अनिल शर्मा उत्साही, योगेश करारे, संजय चतुर्वेदी, जिनेश जैन, साजिद विद्यार्थी, चन्द्रकांत शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, अमित शिवहरे, वीरेन्द्र खटीक, सिद्धार्थ सिंह चौहान, सोनू सिकरवार, शिवानी राठौर, पार्षद संजय गुप्ता पप्पू, पुनीत शर्मा, पूर्व पार्षद अशोक राठौर, पवन शर्मा, नरेन्द्र डिघर्रा, अशोक सिंह चौहान आदि सहित अन्य कांग्रेसी इस विरोध स्वरूप आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। 

यहां इस विरोध प्रदर्शन का मंच संचालन कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक ने किया एवं अंत में धरना प्रदर्शन में शामिल सभी कांग्रेसियों के प्रति आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता एड.राजकुमार शाक्य के द्वारा व्यक्त किया गया। इसके बाद समस्त कांग्रेसजन पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और यहां भाजपा सरकार की विफलता और मनमानी, भ्रष्टाचार आदि को लेकर एक ज्ञापन माननीय राज्यपाल के नाम जिलाधीश को सौंपा गया।

No comments:

Post a Comment