Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 17, 2023

राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना


शिवपुरी/पोहरी।
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सतनवाड़ा नरवर मण्डल में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली को पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा भारती ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी जी के सफलतम 09 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्र एवं राज्य की सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्ये्क मंडल में बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली ग्राम थरखेड़ा से प्रारंभ होकर ग्राम नयागांव, ग्राम  मोटिन होते हुए ग्राम सोन्हर तक पहुची। रैली में एक सैक?ा से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसपाल बैश, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय चौहान, महामंत्री कुंजबिहारी राठौर, युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सीताराम धाकड़, सतीश बैश, लोकेंद्र बैश आदि एवं युवा साथी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment