Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 3, 2023

पुलिस थाना तेंदुआ द्वारा चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया बरामद


शिवपुरी-
बीती 28.05.23 को फरियादी अमर सिंह कुशवाह पुत्र गुलाब कुशवाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम राजगढ ने थाना तेंदुआ पर किया कि दिनांक 27.05.2023 के रात करीबन 10 बजे रोजाना की तरह वह अपने परिवार सहित दरवाजा पर ताला लगाकर घर के छत पर सोने के लिये चला गया था। दिनांक 28.05.2023 के सुबह करीब 05 बजे वह उठा तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पङा था घर के अन्दर रखे बक्शे का ताला भी टूटा पङा था उसने अपने बक्से में रखे सामान को देखा तो एक करधोनी चांदी की, गजरे चांदी के तीन जोङी बिछिया चांदी की, सोने का ताबीज पुराने इस्तेमाली तथा नगदी 10000 रूपये को रात में ताला तोङकर कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर से थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 61/23 धारा 457,380 ताहि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेतु हुये घटना का खुलासा कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशों के पालन मे अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस  विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में उक्त घटना एवं अन्य अपराधियों की पतारसि चोरों को पकङने के लिये अभियान चलाया जा रहै है, जिसके तहत विवेचना के दौरान थाना तेंदुआ पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की तलास की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल को डॉग स्काव्ड द्वारा सर्च कराया गया एवं सायबर सैल की मदद से संदेहियों की तलाश की गई, जिसके आधार पर कुछ लोगों को संदेही के रूप में चिन्हित कर पूछताछ की गई,  जिनमे से आरोपी प्रकाश पुत्र प्रीतम जाटव उम्र 35 साल निवासी बैराड हाल बडौदी शिवपुरी को चिन्हित कर पूछताछ की गई।

पुलिस द्वारा पूछताछ मे उक्त आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ अपराध कारित करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी गये चांदी के बिछिया, सोने की गले की ताबीज एवं रकम तीन हजार रुपयें तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को जप्त किया गया हैं। शेष माल अन्य आरोपियों के पास होना बताया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.मनीष सिहं जादौन, का.उनि लाखन सिंह सिसौदिया,का.प्रआर जीतेन्द्र सोनी,आर.शिववीर सेंगर, आर.अनूप जाट, आर.पवन जाट,आर.विक्रम बाजौरिया की अहम भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment