शिवपुरी-मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर स्थित घनघोर जंगलो में विराजमान मांॅ बलारी मंदिर पर आयोजित शतचण्डी महायज्ञ के समापन के बाद विशाल भण्डारा शुक्रवा को आयोजित किया गया। जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने-जाने का क्रम जारी रहा है। इस दौरान इन दिनों पड़ रही तेज धूप के चलते शहर के समाजसेवी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी.पवन जैन के द्वारा होटल पीएस रेसीडेंसी परिवार की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा करने का अनुकरणीय कार्य किया गया जिसमें बलारपुर मार्ग पर पीएस रेसीडेंसी परिवार के द्वारा बलारपुर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचाव हेतु जहां छांव प्रदान करने के लिए विशाल पाण्डाल लगाया तो वहीं बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी की गई ताकि श्रद्धालुजन दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने के दौरान यहंा विश्राम कर सके।
इसके साथ ही यहां श्रद्धालुओं के लिए गर्मी के इस मौसम में ठण्डा शीतल पेय जल की व्यवस्था भी की गई। बलारी मैया के भंडारे में शामिल हुए लाखों श्रद्धालुओं को यहां पीएस रेसीडेंसी परिवार की ओर से आरो का ठंडा पानी वितरण किया गया जिससे श्रद्धालुओं ने गर्मी के मौसम में राहत महसूस की। श्रद्धालुओं के लिए इस अनुकरणीय सेवा कार्य में पानी वितरण में इंजीनियर पवन जैन एवं उनकी टीम जण्डेल सिंह गुर्जर, पार्षद गोपी शर्मा एवं राजकुमार खटीक सहित टीम ने इस पानी वितरण में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment