अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया, पटेल पार्क संरक्षक और योगाचार्य को किया सम्मानित
शिवपुरी-स्वस्थ शरीर निरोगी काया का संदेश देते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय योग शिविर का आयेाजन पटेल पार्क में किया गया। यहां पटेल पार्क संरक्षक और योगाचार्य का संस्था के द्वारा उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे संस्था के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल व सचिव नवीन गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि शाखा वीर तात्या टोपे की महिला इकाई द्वारा योग दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन पटेल पार्क में किया गया। इस कैंप में प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक प्रनिता अग्रवाल द्वारा योग मुद्राओं का उपयोग व सही तरीके से योग करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय संयोजिका श्रीमती आरती चावला व प्रांतीय संयोजक नीरज अग्रवाल इंजीनियर के बी चतुर्वेदी प्रांतीय संयोजक उपस्थित रहे।
श्रीमती आरती चावला द्वारा शाखा की महिलाओं का साधुवाद करते हुए इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और प्रांत की अन्य शाखाओं की मातृशक्ति से अनुरोध किया कि इस तरह के कार्यक्रम कर शाखा की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेनू अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा योग प्रशिक्षक प्रनिता अग्रवाल को स्म्रति चिन्ह भेंट किया। शाखा सचिव नवीन गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती अनू जैन, श्रीमती सिंपल गोयल, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती शोभा चतुर्वेदी, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रीमती रचना गर्ग, श्रीमती पूनम भाटिया आदि महिलाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment