Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 14, 2023

नगर में निकली भगवान श्रीखेड़ापति दरबार की भव्य शोभायात्रा



सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास व मित्रमगणों ने किया स्वागत

शिवपुरी- शहर के धार्मिक आस्था का केन्द्र झांसी रोड़ स्थित प्रसिद्ध श्रीखेड़ापति मंदिर से भगवान श्रीखेड़ापति हनुमान सरकार की नगर में भव्य शोभायात्रा श्रीखेड़ापति शिष्य मण्डल परिवार शिवपुरी के द्वारा निकाली गई जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास व उनके मित्रगणों के द्वारा जोरदार आतिशबाजी करते हुए श्रीखेड़ापति हनुमान सरकार की इस भव्य शोभायात्रा के आगमन के साथ ही पुष्पवर्षा करते हुए प्रसाद वितरण एवं शीतल पेयजल से स्थानीय गुरूद्वारा जैन मंदिर के समीप स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया व श्रीखेड़ापति सरकार के दर्शन कर धर्मलाभ प्राप्त किया गया। 

इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास के पुत्र राहुल व्यास सहित मित्र मण्डल राजेंद्र अवस्थी, अमन यादव, अज्जू अवस्थी और सभी मित्रगण शामिल रहे। इस दौरान श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत लक्ष्मणदास त्याग जी महाराज इस शोभायात्रा में शामिल रहे जिन्होंने जनता-जनार्दन को प्रसाद का वितरण किया और श्रीखेड़ापति सरकार का आर्शीवाद दिलाया। यह शोभायात्रा झांसी रोड़ स्थित श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर से होकर राधाकृष्ण मंदिर से होकर राजपुरा मार्ग से नीलगर चौराहा, पुरानी शिवपुरी, गुरूद्वारा मार्ग से होकर झांसी तिराहा होते हुए श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। जहां शोभायात्रा के समापन अवसर पर श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ हुआ और उसके बाद यहां समस्त श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment