कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मृति में आयोजित एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
शिवपुरी- शहर के 6 से 14 वर्ष तक के क्रिकेट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के लिए वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां के द्वारा बीते 40 वर्षों से नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में किया जा रहा है। जिसमें वर्ष 2023 में दिवंगत क्रिकेटरों की स्मृति में कै.राजमाता विजयराजे सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, यहां 10 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। प्रतियोगिता का विजयी खिताब भावेश सुपर किंग दिवं. बृजेन्द्र सिंह बम्बईया की टीम ने शान पावर हिटर्स दिवं. पवन कुशवाह को पराजित करते हुए खिताबी मुकाबला जीता।
यहां इस खिताबी मुकाबले के साथ ही कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें सहयोगियों श्रीमती सीमा शिवहरे, बबीता राठौर, भावना शर्मा, मीना महाजन, मोहिता राजपूत, पुष्पा जैमिनी, फरमान अली, जकी खान शामिल रहे। इसके साथ ही प्रतियोगिता के सभी पुरूस्कार प्रदान करने पर हेमंत ओझा का छोटे खां क्रिकेट एकडमी की ओर से सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया गया। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के अतिथि डॉ.रहीस खान रहे जिन्होंने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने पर दीपक सोनी, शमी खान, संजय चौहान, अल्लादीन, स्पर्श भार्गव को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
टर्नामेंट का फायनल मैच जब भावेश सुपर किंग एवं शान पावर हिटर्स के बीच खेला गया, फायनल मैच में भावेश सुपर किंग बम्बईया ने शान पावर हिटर्स पवन कुशवाह को 4 विकेट से हराकर ट्राफी को जीता। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में शान की टीम ने 60 रन बनाए जिसमें शान 16 रन प्रमुख स्कोरर रहे। अरमान, भावेश, बाबू ने 2-2 विकेट प्राप्त किए, जबाब में जैमिनी 16 रन, किट्टू 10 रन, अरमान 8 रन बनाकर अपनी टीम को 4 विकेट से विजयी जीत दिलाई।
इन दिवंगत क्रिकेटरों की स्मृतियों को संजोया
क्रिकेट में रूचि रखने वाले नव खिलाडिय़ों 6 से 14 वर्ष के बच्चों की क्रिकेट प्रतिभा निखारने के लिए वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां के द्वारा शहर के वह दिवंगत क्रिकेटर जिन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ी, उन सभी दिवंगतों के नाम से यह टीमें बनाई गई जिसमें दिवंगत स्व. हमीद खां, माटा अनुपेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह बम्बईया, शदाकत अली, चंदू बाबूजी, पवन कुशवाह, एम.डी.गोयल, दुर्गेन्द्र सिंह चौहान, विश्राम सांठे, भगवत शर्मा, फिरोज पटवारी की स्मृतियों को संजोने यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें इन दिवंगतों की स्मृति में पुरूस्कार भी इन खिलाडिय़ों को प्रदान किए गए, पुरूस्कार पाने वालों में काव्यांश जैमिनी, बाबू, अरमान, हुसैन, अभिषेक, दीपक लोधी, माधव, वंश शर्मा, राधेश, अंश दण्डौतिया, हर्ष, नमन बंसल, अंश, जय नागपाल, रूचि धाकड़, रूद्र, अरमान खान, शान को ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता ट्राफी कप्तान राघव और भावेश को जबकि उपविजेता की ट्रॉफी कप्तान अर्थव और शान को प्रदान की गई।
No comments:
Post a Comment