Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 27, 2023

तुलसी आश्रम पर भव्यर आकार ले रहा है भगवान परशुराम का मंदिर


प्रथम तक की छत बनकर तैयार, तीन मंजिला भव्यप बनेगा मंदिर

शिवपुरी-शिवपुरी कत्थातमिल के सामने स्थित तुलसी आश्रम बडे हनुमान मंदिर परिसर में महामण्डे्लश्व्र पुरूषोत्तरमदास महाराज के सानिध्यू में ब्राहम़ण समाज द्वारा भगवान विष्णुश के छटवें अवतार भगवान परशुराम का भव्यत मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो गया जो 6 हजार वर्गफीट में है जिसकी छत डाली जा चुकी है मंदिर तीन मंजिला बनाया जाएगा।

ब्राहम़ण समाज के जिलाध्यिक्ष पं. पुरूषोत्तथमकांत शर्मा एवं जिला महामंत्री राजकुमार सरैया ने बताया कि मंदिर निर्माण ब्राहमण समाज द्वारा सहयोगदान धनराशि दी गई और मंदिर निर्माण का कार्य भी ब्राह़मण समाज के पदाधिारियों की देखरेख में चल रहा है। यह मंदिर ब्राहमण समाज का आस्था  का केन्द्रद रहेगा जहां भगवान परशुराम की दिन प्रतिदिन आरती एवं पूजा अर्चना की जाएगी। 

समाज के लोगों के मांगलिक कार्य भी यहां सम्परन्नं कराये जायेंगे। मंदिर निर्माण में विशेष सहयोगी के रूप में पुरुषोत्तम कांत शर्मा, कैलाश नारायण भार्गव, राजकुमार सरैया, सुरेश भार्गव, देवेंद्र गौड़, महेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, द्वारिका भटेले, कैलाश दुबे, बीके शर्मा, देवेंद्र मडवासा, हितशरण भार्गव, कैलाश नारायण मुद्गल, मोहन बोहरे, पवन अवस्थी्, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र पाठक, चंद्र प्रकाश शर्मा, हरगोविंद शर्मा,  एस एन उपाध्याय,  हरवश त्रिवेदी, सुखदेव वकील, रामप्रकाश करसेना, अजय शंकर भार्गव, यशवत शर्मा, चंदू दांतरे, सतीश सरैया,  विशंबर दयाल दीक्षित, एनपी अवस्थी आादि की भूमिका महत्पू्र्ण है।

No comments:

Post a Comment