शिवपुरी-समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर रहने वाली समाजसेवी आरती जैन एवं रुचि मंगल द्वारा शहर की आदिवासी बस्ती लाल माटी शिवपुरी पर गर्मी से तड़पते लोगो को दूध की ठंडाई का वितरण किया गया जिसमे 100 से अधिक लोगो ने ठंडाई का आनंद लिया। समाजसेवी आरती जैन ने कहा कि इस भागम भाग भरी जिंदगी में कुछ पल मानव सेवा के लिए अर्पित करें, कुछ दिनो पहले समाजसेवी आरती जैन ने सभी शहर के लोगो के सहयोग से आदिवासी बेटी रेशमा की शादी कराने का बीड़ा उठाया था उसके बाद एक वृद्ध मां जिनका कोई नही है, पैरो से चल नहीं सकते, उनके घर को सेमेंटेड बनाया एवं उनकी एक पलंग, पंखा एवं अन्य सामान भेंट किया। इसी क्रम में आरती जैन व उनकी सहयोगी रूचि मंगल के द्वारा आदिवासी बस्ती लालमाटी पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए गर्मी से राहत प्रदान करते हुए ठण्डाई का वितरण किया गया।
शिवपुरी-समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर रहने वाली समाजसेवी आरती जैन एवं रुचि मंगल द्वारा शहर की आदिवासी बस्ती लाल माटी शिवपुरी पर गर्मी से तड़पते लोगो को दूध की ठंडाई का वितरण किया गया जिसमे 100 से अधिक लोगो ने ठंडाई का आनंद लिया। समाजसेवी आरती जैन ने कहा कि इस भागम भाग भरी जिंदगी में कुछ पल मानव सेवा के लिए अर्पित करें, कुछ दिनो पहले समाजसेवी आरती जैन ने सभी शहर के लोगो के सहयोग से आदिवासी बेटी रेशमा की शादी कराने का बीड़ा उठाया था उसके बाद एक वृद्ध मां जिनका कोई नही है, पैरो से चल नहीं सकते, उनके घर को सेमेंटेड बनाया एवं उनकी एक पलंग, पंखा एवं अन्य सामान भेंट किया। इसी क्रम में आरती जैन व उनकी सहयोगी रूचि मंगल के द्वारा आदिवासी बस्ती लालमाटी पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए गर्मी से राहत प्रदान करते हुए ठण्डाई का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment