Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 6, 2023

शिव योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

 


आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला शिवपुरी के द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प  

शिवपुरी- विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को वृक्षारोपण का संदेश देते 101 औषधीय पौधों का संग्रहण कर पौधे लगाने का संकल्प लिया और औषधीय पौधे लगाकर आरोग्य वाटिका शिव योग केंद्र पर बनाई गई जिसमें निर्गुंडी, हरसिंगार, सहजन, अर्जुन, बहेड़ा, आमला, हरड़, अमलतास, गिलोय, तुलसी, गुड़हल, अश्वगंधा, जैसे औषधीय पौधों को लगाया गया। 

शिव योग केंद्र के संचालक योगाचार्य विजय सेन ने इन औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी एवं यह पौधे किन किन बीमारियों में काम करते हैं इनके महत्व को बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन विद्यालय से एस.डी.ओ.एफ एम.के सिंह  पी.एच.ई. एस.डी.ओ सतीश पंच रतन, समाजसेवी लवलेश जैन, पत्रकार राजू यादव, द गोल्ड जिम से राहुल तिवारी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत योग शिक्षक सागर सोनी व रोनक सोनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन योग शिक्षक भुवन झा द्वारा किया गया। पर्यावरण संरक्षण की शपथ योगिनी सुभाषिनी आचार्य द्वारा दी गई। कार्यक्रम में सभी लोगों ने पर्यावरण को संरक्षित एवं कम से कम एक एक पौधा लगाने का संकल्प लिया और अपने जीवन में पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग ना करने का संकल्प लिया साथ ही सभी लोगों ने वाहनों का कम से कम उपयोग कर साइकिल चलाने का भी संकल्प लिया। शिव योग केंद्र के बच्चों ने पर्यावरण पर बहुत सुंदर सुंदर चित्र बनाकर पर्यावरण को सवारने का भी संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment