आमजन की समस्याओं और लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र होगा निराकरणशिवपुरी/पोहरी- कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने बीते दिनों जिले की पोहरी तहसील में फेरबदल किया है जिसमे तहसीलदार प्रेमलता पाल को पोहरी से शिवपुरी नजूल शाखा के लिए स्थानांतरण किया है जबकि अजय परसेडिया को पोहरी तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया है जिन्होंने आज पोहरी तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर मीडिया से बात-चीत की।
इस दौरान तहसीलदार अजय परसेडिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि पोहरी तहसील में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करेंगे। बही दूर-दराज से आने किसान एव आवेदकों की समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा जिससे उन्हें बार-बार आने की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि नामांतरण,बटवारा,सीमांकन सहित बटांकन की फाइलों की समीक्षा कर उनका जल्द निराकरण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि आगामी 1 माह में पोहरी तहसील में लंबित प्रकरण का निराकरण कर दिया जाएगा। बही उन्होंने क्षेत्र में पदस्थ पटवारियों को भी निर्देशित करने की बात कही है कि वह अपने-अपने हल्के पर पहुँच किसानों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करे। बता दे कि नवागत तहसीलदार अजय परसेडिया खुले विचार एवं कार्य के प्रति निष्ठावान है जिसके बाद पोहरी तहसील में आमजन को राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment