Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 23, 2023

तांडव सेना संगठन की शिवपुरी जिला ईकाई ने विवादित फिल्म आदिपुरुष का किया विरोध


एसडीएम शिवपुरी को फिल्म बंद कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-तांडव सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जागवीर सिंह परमार के निर्देशन एवम प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में तांडव सेना संगठन की शिवपुरी ईकाई ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक जुट होकर फिल्म आदिपुरुष के विरोध में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपने संगठन की मंशा को साफ़ शब्दों में न सिर्फ समझाया बल्कि यह भी चेताया कि, हिंदू धर्म एवम उसकी सभ्यता और संस्कृति से किसी रूप में खिलवाड़ को पसंद नहीं किया जाएगा, जब-जब और जहां-जहां हिंदू भाई एवम बहन अपने आप को अकेला महसूस करेंगे वहां-वहां तांडव सेना उनके साथ खड़ी मिलेगी, हम सदैव अपने हिंदू भाईयों की ढाल बनके उनके आगे खड़े रहेंगे, कोई अन्य समाज उनको अकेला एवम मजबूर समझने की चेष्टा भी न करे, 

ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष एवम संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आदिपुरूष फिल्म जो हम हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर फिल्मांकित की गई तथा हमारे पूज्य ग्रंथ रामायण के आधार को मानते हुए बनाई गई है। कतई भी न तो देखने योग्य है और न ही किसी भी सूरत में प्रचारित योग्य है, सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म के संबादों को बिना सुने और समझे इस तरह से पास करना,कहीं न कहीं हिंदू धर्म के आराध्य ग्रंथ रामायण के पात्रों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई है जिसे तांडव सेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। 

यहां ज्ञापन के दौरान मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चीमा, कोषाध्यक्ष मोनू अग्रवाल, जिला सहायक मंत्री रविंद्र सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार, मुख्य सलाहकार मजबूत सिंह धाकड़, जिला उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दामोदर रावत, जिला ऑडिटर अमन बंसल, कल्याण सिंह ठाकुर, अंकित शर्मा, गोलू शर्मा, सत्यनारायण शर्मा व अन्य साथी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment