जल संसाधन के तालाब की जमीन का आदिवासियों को नहीं मिला मुआवजा
शिवपुरी-जिले के बदरवास तहसील क्षेत्र अंतर्गत बढोखर मे बने जल संसाधन विभाग के तालाब में क्षैत्रीय आदिवासियों की जमीन का मुआवजा विभाग द्वारा अभी तक नहीं दिया गया है जिससे दर्जनों आदिवासी परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है
फरियादी परमल आदिवासी ने बताया कि आदिवासी परिवारों के द्वारा कलेक्टे्रट जनसुनवाई में कई बार मुआवजे की गुहार लगाई लेकिन अभी तक इन पीडि़त आदीवासियों की जमीन का मुआवजा नहीं मिला है, वहीं जल संसाधन विभाग द्वारा इन आदिवासियों से जमीन की रजिस्ट्रीयां भी कराई जा चुकी हैं लेकिन पीडि़त आदिवासी अपनी जमीन की राशि के लिए दर दर भटक रहे हैं। यहां परमल आदिवासी का कहना है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और आदिवासी परिवारों की जमीनों को लेकर तालाब बना दिया गया जिसे उनके जीवन यापन करने का साधन भी चला गया और अब मजदूरी भी नहीं मिल रही है। इस मामले को लेकर पीडि़तों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment