जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजितशिवपुरी-प्रदेश कोर कमेटी की अनुसंशा पर विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजाति महासंघ द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है जिसमें समाज जोड़ो आभियान के तहत आज शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 17 लुधावली में जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन योगाचार्य महेश पाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिसमें लोक माता देवी अहिल्याबाई जी के चित्र पर पुष्प मल्यार्पण कर कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ किया जिसमें संघठन विस्तार, जिले से ग्राम तक प्रभारियों की नियुक्ति से संबंधित, प्रमाणपत्र अधिक से अधिक जारी करवाने से संबंधित और सीएम हाऊस में धनगर महापंचायत आयोजित होने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी,
वही युबाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें विसंगतियो को छोड़कर अच्छी संगति को जीवन में सामिल कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनना है, समाज में एकजुटता बनाए रखने और सामाजिक कुरूतियो को दूर करने आपसी मतभेदों को भुलाकर एक साथ आगे आकर विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जनजाति महासंघ को मजबूती प्रदान करने, संघठन को मजबूती से आगे बढ़ाने और अपनी एकता दिखाने पर जोर देते हुए सभी को आह्वान करते हुए कहा की अब समय आ गया है, अपने अधिकारों के प्रती जागरूक होने का और एक नए भविष्य की और तेजी से आगे बढऩे का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी नेपाल सिंह पाल, जिलाध्यक्ष जगन सिंह पाल, विधिक सहलाकर रामस्वरूप बघेल, हाकिम सिंह बघेल, अजमेर सिंह बघेल, प्रभारी अजब सिंह बघेल, शिशुपाल बघेल, प्रसादी पाल, रामनिवास बघेल, भूपेंद्र पाल, शुभम पाल, संतोष पाल रामप्रकाश पाल, रघुबीर, सूरज पाल सहित अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। अंत में जिला अध्यक्ष जगन सिंह बघेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment