Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 7, 2023

करैरा थाना ने स्मैक सहित हथियरों के साथ तीन आरोपी पकड़े


शिवपुरी-
अवैध मादक पदार्थों की श्रृंखला में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा के द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चैकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार तीन लोगों को रोका गया जिन्होंने पुलिस को देखकर रूकने के बजाए भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा एवं पूछताछ जिसमें कपूर सिह पुत्र कल्यान सिह सोलंकी उम्र 26 साल निवासी कडोरा इमलिया, सचिन रावत पुत्र माधौ सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी टोरिया कला एवं सत्यम पुत्र विजय सिह परिहार उम्र 20 साल निवासी टोरिया कला का होना बताया। तीनों लोगों पर पुलिस को संदेह होने एवं मुखबिर की सूचना की दस्दीक हेतु पुलिस द्वारा तीनों लोगों की तलाशी ली गई, जिस पर उनके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती 1,50,000 रुपये मय इलेक्ट्रोनिकल तौलकांटा कीमती 5000 रूपये का मिला जिसे पुलिस द्वारा मय मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 जेड ए 1783 एवं एक 12 वोर इकनाली बंदूक शोर्ट कट व 06 जिंदा राऊन्ड, 05 खोका राऊन्ड कीमती 10,000 रूपये कुल मशरूका 2,20,000 रुपये बरामद किया गया। उक्त प्रकरण मे पुलिस थाना करैरा द्वारा आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 347/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment