दोनों खिलाडिय़ों को 25-25 हजार जबकि एसपीएस विद्यालय को मिलेगा ढाई लाख का पुरूस्कारशिवपुरी- फिट इंडिया क्विज 2022 खेल और फिटनेस पर भारत का सबसे बड़ा क्विज़ है, जिसमें स्कूल और छात्रों को 3.25 करोड़ का नकद पुरस्कार दिया जाता है। यह देश के हर कोने से छात्रों को खेल और फिटनेस में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने और राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। फिट इंडिया क्विज़ 2022 का दूसरा संस्करण पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस की पूर्व संध्या पर युवा मामले एवं खेल और गृह मंत्रालय, निसिथ प्रमाणिक, केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री युवा मामले और खेल और सूचना और प्रसारण अनुराग सिंह ठाकुर और राज्य मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था।
फिट इंडिया क्विज़ 2022 का राज्य फाइनल मई/जून 2023 के महीने में आयोजित किया गया था। मध्य प्रदेश की 4 टीमों ने राज्य फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इनमें शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरीए केन्द्रीय विद्यालय पचमढ़ी, होशंगाबाद, नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल, सीहोर और गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के प्रत्येक स्कूल से 2 छात्रों की एक टीम ने फाइनल में भाग लिया था और एक गहन प्रतिस्पर्धी दौर के बाद टीम ने फाइनल में भाग लिया था। शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में अनिरुद्ध यादव और दिव्यांश गाला विजयी रहे। शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी को मध्यप्रदेश के राज्य चैंपियन का ताज पहनाया गया है और वह मुंबई में होने वाले फिट इंडिया क्विज़ 2022 के राष्ट्रीय फाइनल में प्रवेश करेगा। शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी से अनिरुद्ध यादव और दिव्यांश गाला की विजेता टीम को कुल 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा जबकि स्कूल को 2,50,000 रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment