Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 21, 2023

जैन श्वेताम्बर समाज का भव्य ध्वजा महोत्सव आज



भव्य वरघोड़ा निकालकर उत्साह के साथ मनाया जाएगा ध्वजा महोत्सव

शिवपुरी। प्रतिवर्ष की तरह इस बर्ष भी भगवान पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर ध्वजा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है। तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रथम दिन शांति गुरूदेव महापूजन एवं शाम को भक्ति, दूसरे दिन दादा गुरूदेव का महापूजन एवं शाम को भक्ति एवं तीसरे दिन ध्वजा चढाने के साथ साथ शाम की भक्ति का आयोजन रखा गया है तीनों दिन होने वाले स्वधर्मीवात्सल्य के एवं मूलनायक पाश्र्वनाथ भगवान की ध्वज के लाभार्थी पंजूमल मंगतराम पारस जैन बरड परिवार है।

जानकारी देते है जैन श्वेताम्बर समाज के प्रचार प्रसार प्रमुख अभय कोचेटा ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में प्रथम दिन दिनांक 21 जून 23 को प्रात: 9:30 बजे से योगीराज गुरुदेव श्रीमद् विजय शांति सुरीश्वर जी महाराज साहब जी का महापूजन रखा गया है पूजन के पश्चात साधार्मिक वात्सल्य रखा गया है। जिसके लाभार्थी पंजूमल मंगतराम पारस जैन बरड परिवार है, संध्या भक्ति एक शाम पूज्य योगीराज गुरुदेव श्री विजय शांति सूरीजी की भक्ति शाम 7:30 बजे से गायक राहुल झावक राजनंदगांव के द्वारा सम्पन हुई, जिसके लाभार्थी उदय चंद शिखर चंद कोचेटा परिवार है। 

इसी प्रकार 22 जून को प्रात: 9 बजे से पंचकल्याण पूजन और रात्रि में भक्ति का आयोजन रखा गया, भक्ति रायपुर के गायक कलाकार अंकित लोढा के द्वारा संपन्न होगी, इसके साथ ही कार्यक्रम के अंतिम दिन आज 23 जून गुरूवार को सुबह भव्य बरघोडा और विजय मुर्हत पर ध्वजा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस बर्ष मूलनायक भगवान की ध्वजा के लाभार्थी  पंजूमल मंगतराम पारस जैन बरड परिवार है, दादागुरूदेव के मंदिर पर ध्वजा के लाभार्थी सौभाग्यमज विजय कुमार पारख परिवार एवं शांतिगुरूदेव, आत्माराम जी महाराज साहब, आचार्य विजय बल्लभ सूरी जी के जिनमंदिर ध्वजा लाभार्थी उदयचंद शिखर चंद कोचेटा परिवार है। 

रात्रि में दादागुरूदेव की भक्ति का आयोजन रखा गया है जिसमें संयम नावेडा अपने भजनो की प्रस्तुती देंगे। इस भजन संध्या के लाभार्थी धीसुलाल ज्ञानचंद कास्टया परिवार है। तीनो दिन चलने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जैन बंधु पधारे इसका निवेदन लाभार्थी परिवारों द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment