---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 29, 2023

फिजीकल क्षेत्र में निकला 6 फिट लंबा मगरमच्छ, लोगों का उमड़ा हुजूम


वन अमले ने किया रेस्क्यू और फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षित छोड़ा

शिवपुरी- फिजिकल थाना क्षेत्र के फिजिकल कॉलेज के पास नाली में करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ सामने आया जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा, जैसे ही मगरमच्छ होने की सूचना आसपास की कॉलोनियों में पहुंची तो लोगों का जमावड़ा उसे देखने को उमड़ पड़ा। मगरमच्छ की एक झलक पाने के लिए कुछ लोग पैसा खर्च कर टैक्सी के जरिए फिजिकल कॉलेज पहुंचे। लोगों की भीड़ के जुटने की सूचना मिलते ही मौके पर फिजिकल थाना पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। इस दौरान पुलिस कर्मी मगरमच्छ को देखने आए लोगों की दूरी मगरमच्छ से बनाते हुए देखे गए। करीब दो घंटे फिजिकल कॉलेज के सामने तमाशा चलता रहा।

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह 6 बजे के लगभग मगरमच्छ को नाली में देखा गया था। मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने करीब 25 मिनट में मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया इसके बाद मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू कर रेस्क्यू टीम अपने साथ ले गई अब मगरमच्छ को सकुशल चांद पाठा झील में छोड़ दिया जाएगा। बताया गया है कि पास ही में भुजरिया तालाब है जिसमें भारी संख्या में मगरमच्छ है संभवत इसी तालाब से निकलकर मगरमच्छ नाली के रास्ते फिजिकल कॉलेज जा पहुंचा था। स्थिति यह रही कि नाली में मगरमच्छ अपने आपको वापस पलट भी नहीं पा रहा था इसी के चलते वह नाली के सहारे सीधा चलता हुआ फिजिकल कॉलेज तक पहुंच गया था। बता दे कि बारिश के दिनों में अब शिवपुरी शहर में मगर बच्चे निकलने की घटनाएं लगातार सामने आती रहेंगी।

No comments:

Post a Comment