Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 30, 2023

बालश्रम रोकथाम दल को विभिन्न संस्थानों पर 5 किशोर श्रमिक मिले


टीम ने नियोजकों को दिए नोटिस, सभी किशोरों को बालगृह भेजा

शिवपुरी-बालश्रम रोकथाम हेतु कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा गठित दल द्वारा बीते रोज शहर के न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी रोड की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान विभिन्न संस्थानों पर काम करते 5 किशोर प्राप्त हुए। टीम के द्वारा सभी नियोजकों को बाल एवं कुमार श्रम निषेध अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है तथा सभी किशोर श्रमिकों को रेस्क्यू कर बालगह में रखा गया है। मान्या एवं बबले हलवाई एवं केटर्स टेकरी रोड, पिक एन्ड पैक रेडीमेड शोरूम टेकरी रोड, अतुल किराना सदर बाजार पर एक एक तथा सुरेश इलेक्ट्रिकल टेकरी पर 2 किशोर श्रमिक काम करते हुए मिले। इन किशोरों ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक काम करने के एवज में 4 से 6 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते है। तथा सुरेश इलेक्ट्रिकल पर मिले एक किशोर ने बताया कि उसे काम सिखाया जा रहा है,उसे कोई वेतन नहीं मिलता।

क्या कहता है बालश्रम निषेध कानून
कानून के अनुसार 14 से 18 वर्ष के किशोरों को खतरनाक प्रकृति का कामों में नियोजित नहीं किया जा सकता। निर्धारित न्यूनतम दर से कम मजदूरी नहीं दी जाएगी। किशोरों से एक साथ 3 घण्टे के से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकता। काम के 3 घण्टे बाद उन्हें एक घण्टे का विश्राम दिया जाएगा। विश्राम अवधि सहित 6 घंटे से अधिक काम नहीं लिया जाएगा। शाम 7 बजे से सुबह के 8 बजे के बीच काम नहीं लिया जा सकता। सप्ताह में एक अवकाश दिया जाएगा तथा किशोर श्रमिक के नियोजन की जानकारी श्रम विभाग को देना होगी।

कानून में सजा का प्रावधान
बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन) संशोधित अधिनियम 2016 के अनुसार कानून का उल्लंघन पाए जाने पर अपराध की गंभीरता अनुसार 6 माह से 2 साल तक की सजा तथा 20 हजार से 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

टीम में यह रहे शामिल
जिला श्रम अधिकारी आशीष तिवारी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आकाश अग्रवाल, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ सुषमा पांडे, बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जैन, मनीष शर्मा, विशेष किशोर पुलिस इकाई से आरक्षक प्रतिपल राणा एवं चेतन बंसल, चाइल्ड लाइन सिटी कॉर्डिनेटर अरुण सेन, नोडल कॉर्डिनेटर नीरज सिंह जाट, ममता संस्था कॉर्डिनेटर कल्पना रायजादा, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर गिर्राज धाक? मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment