Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 24, 2023

अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड स्कूल फस्ट क्राय इंटेलाइटोट्स प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ 2 जुलाई को


शिवपुरी।
अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड फस्ट्र क्राय का प्ले स्कूल इंटेलाइटोट्स का आगामी 2 जुलाई को शिवपुरी शहर में स्वर्णिम नगर होटल स्टार गोल्ड के पास पुराने बाईपास पर होने जा रहा है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी फस्ट्र क्राय जीरो से पांच बर्ष उम्र के नौनिहालों को सभी प्रकार के विश्व स्तरीय सामान उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती हैं और तीन वर्ष पूर्व ही प्ले स्कूल के क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने हेतु कदम रखा और लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए भारत के संभ्रांत वर्ग के सबसे चहेता और सफलतम प्ले स्कूल श्रंखला बन गया है। महानगरों के साथ शिवपुरी शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित फस्ट क्राय इंटेलाइटोट्स प्ले स्कूल में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रवेश हेतु स्कूल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं एवं जो अभिभावक घर से ही एडमिशन फार्म भेजना चाहते हैं वो स्कूल के मोबाइल नंबर 7089201111 पर फोन लगा कर बार कोड के माध्यम से भी भेज सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया हेड ऑफिस मुंबई से ही पूरी की जावेगी एवं चयनित नौनिहालों की शैक्षणिक सामग्री भी डाक द्वारा छात्र के घर भेजी जाएगी। अन्य पूछताछ एवं जानकारी हेतु विधालय भवन पर प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment