Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 20, 2023

कांग्रेस का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन 24 जून को


शिवपुरी-
मप्र के पूर्ब मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

जिला महासचिब विजय चौकसे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 24 जून को सुबह 10 बजे माधव चौक चौराहे पर शिवपुरी टॉकीज के नीचे जिले के कांग्रेसी एकत्रित होकर धरना देंगे, जिसमें उज्जैन के महाकाल लोक में मूर्तियों के निर्माण में भारी भृष्टाचार तथा 12 जून को भोपाल के सतपुड़ा भवन में अग्निकांड में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों के जलने की निष्पक्ष न्यायिक जांच, पूरे प्रदेश में बार-बार विजली कटौती से आम जनता एवं किसानों को परेशानी, प्रदेश में घोटाले, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बृद्धि, महिलाओं एवं बालिकाओं पर अत्याचार आदि के विरोध में दोपहर 1 बजे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं शहर जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा व जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल ने जिले के सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक पदाधिकारी, विधायक एवं पूर्ब विधायकगण, प्रदेश प्रतिनिधि, मोर्चा संगठनों एवं बिभागों के पदाधिकारी, मण्डल एवं सेक्टर अध्यक्ष, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, जिले की संस्थाओं में प्रतिनिधि सहित समस्त जिले के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने साथियों सहित इस धरना प्रदर्शन में अपनी भागीदारी निभायें।

No comments:

Post a Comment