शिवपुरी-शहर की राजेश्वरी रोड़ पर संचालित नालंदा एकेडमी के एक छात्र का एमपी पीएससी 2020 के घोषित परीक्षा परिणाम में चयन हुआ है। इसे लेकर एकेडमी में हर्ष का वातावरण निर्मित है और इस मनोनयन पर एकेडमी संचालक अक्षत बंसल के द्वारा एमपी पीएससी में चयनित अभ्यार्थी और उसके परिजनों को बधाईयां दी है।जानकारी देते हुए नालंद एकेडमी के संचालक अक्षत बंसल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय नालंदा अकादमी के विद्यार्थी राजवीर सिंह गौर (पुत्र श्री प्रीतम सिंह गौर, डिप्टी रेंजर, माधव नेशनल पार्क) का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 का 9 जून को शाम को आये रिजल्ट में चयन हुआ हैं। नालंदा के डायरेक्टर अक्षत बंसल ने बताया कि प्रिय विद्यार्थी राजवीर का चयन अधिनस्थ लेखा सेवा में हुआ हैं जो नालंदा और शिवपुरी के लिए गर्व की बात हैं। नालंदा के ब्रांच हेड सुनील सोले सर ने बताया कि ये कोरोना के बाद आया एमपी पीएससी का पहला रिजल्ट हैं और राजवीर का सेलेक्शन एमपी पीएससी की तैयारी कर रहे अन्य अभ्यर्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। इस चयन से नालंदा एकेडमी में हर्ष का माहौल निर्मित है।
शिवपुरी-शहर की राजेश्वरी रोड़ पर संचालित नालंदा एकेडमी के एक छात्र का एमपी पीएससी 2020 के घोषित परीक्षा परिणाम में चयन हुआ है। इसे लेकर एकेडमी में हर्ष का वातावरण निर्मित है और इस मनोनयन पर एकेडमी संचालक अक्षत बंसल के द्वारा एमपी पीएससी में चयनित अभ्यार्थी और उसके परिजनों को बधाईयां दी है।जानकारी देते हुए नालंद एकेडमी के संचालक अक्षत बंसल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय नालंदा अकादमी के विद्यार्थी राजवीर सिंह गौर (पुत्र श्री प्रीतम सिंह गौर, डिप्टी रेंजर, माधव नेशनल पार्क) का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 का 9 जून को शाम को आये रिजल्ट में चयन हुआ हैं। नालंदा के डायरेक्टर अक्षत बंसल ने बताया कि प्रिय विद्यार्थी राजवीर का चयन अधिनस्थ लेखा सेवा में हुआ हैं जो नालंदा और शिवपुरी के लिए गर्व की बात हैं। नालंदा के ब्रांच हेड सुनील सोले सर ने बताया कि ये कोरोना के बाद आया एमपी पीएससी का पहला रिजल्ट हैं और राजवीर का सेलेक्शन एमपी पीएससी की तैयारी कर रहे अन्य अभ्यर्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। इस चयन से नालंदा एकेडमी में हर्ष का माहौल निर्मित है।
No comments:
Post a Comment