शिवपुरी व पोहरी विकासखंड के प्राचार्यों की नए सत्र को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
शिवपुरी। नए आदेश के बाद 20 जून से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। पहले दिन जब विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश करें तो उन्हें सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलें। तैयारियां ऐसी हों कि पहले ही दिन से शिक्षण व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो सके। इसके लिए आप सभी तैयारियों में जुट जाएं। यह बात मंगलवार को शहर के उत्कृष्ट उमावि विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी में पोहरी व शिवपुरी विकासखंड के हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों से समीक्षा बैठक के दौरान डीईओ समर सिंह राठौड़ ने कही।
इस दौरान डीईओ ने नए सत्र को लेकर हाल ही में जारी 28 बिंदुओं के निर्देश के पालन को लेकर समीक्षा भी की। डीईओ ने कहा कि पहले ही दिन से विद्यालय का संचालन निर्धारित समयावधि व समस्त शिक्षकों की उपस्थिती में हो। बच्चों को शुरूआत से ही गृह कार्य दिया जाए। इसके अलावा शिक्षक डायरी का संधारण भी नियमित रूप से किया जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि एक साथ कई शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। डीईओ ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं भी निर्देशों के अव्हेलना पाई गई तो संबंधित प्रभारी व शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान डीईओ के अलावा शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थें। बुधवार को समीक्षा बैठक के क्रम में कोलारस व बदरवास विकासखंड के प्राचार्यों की बैठक माडल स्कूल कोलारस में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी।
No comments:
Post a Comment