शिवपुरी-धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के लिए फतेपुर सरकार हनुमान मंदिर, टोंगरा रोड़ शिवपुरी के भक्तजनों के द्वारा 14 जून को सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक ग्यारस संकीर्तन के उपलक्ष्य में श्रीश्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध श्रीश्याम भजनों की प्रस्तुति देने वाले कलाकार शिवपुरी आ रहे है। यहां भजन गायिका प्रिया प्राची ठाकुर दिल्ली, काजल नरवरिया भिण्ड, भजन गायक जयकुमार गुना, उमेश लक्षाकार सहित सुरताज विवेक म्युजिकल ग्रुप शिवपुरी के द्वारा श्रीश्याम संकीर्तन के रूप में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान इस कार्यक्रम का आयोजन करने का कार्य भी सेवाभावी सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें नि:शुल्क सेवाकर्ता के रूप में टैंट डेकोरेशन सेवा लखेरा टैंट हाउस शिवपुरी, साउण्ड सेवा परिहार साउण्ड सेवा एवं फ्लैक्स बैनर सेवा आर.के.प्रिंटर्स, शिवपुरी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। समस्त धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीश्याम संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने का आग्रह फतेहपुर सरकार हनुमान मंदिर परिवार शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
शिवपुरी-धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के लिए फतेपुर सरकार हनुमान मंदिर, टोंगरा रोड़ शिवपुरी के भक्तजनों के द्वारा 14 जून को सायं 7 बजे से प्रभु इच्छा तक ग्यारस संकीर्तन के उपलक्ष्य में श्रीश्याम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध श्रीश्याम भजनों की प्रस्तुति देने वाले कलाकार शिवपुरी आ रहे है। यहां भजन गायिका प्रिया प्राची ठाकुर दिल्ली, काजल नरवरिया भिण्ड, भजन गायक जयकुमार गुना, उमेश लक्षाकार सहित सुरताज विवेक म्युजिकल ग्रुप शिवपुरी के द्वारा श्रीश्याम संकीर्तन के रूप में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान इस कार्यक्रम का आयोजन करने का कार्य भी सेवाभावी सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें नि:शुल्क सेवाकर्ता के रूप में टैंट डेकोरेशन सेवा लखेरा टैंट हाउस शिवपुरी, साउण्ड सेवा परिहार साउण्ड सेवा एवं फ्लैक्स बैनर सेवा आर.के.प्रिंटर्स, शिवपुरी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। समस्त धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीश्याम संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने का आग्रह फतेहपुर सरकार हनुमान मंदिर परिवार शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment