Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 4, 2023

शॉर्ट फिल्म 'यह ठीक नहींÓ का प्रीमियर संपन्न, यूट्यूब चैनल पर हुई प्रदर्शित




ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल व सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने बटन दबाकर स्क्रीन पर रिलीज की फिल्म

शिवपुरी-विगत दिवस स्थानीय राज पैलेस में स्थित मिनी थियेटर में शिवपुरी के कलाकारों द्वारा निर्मित श्री गणेश देवा फिल्म प्रोडक्शन (रजिस्टर्ड )के बैनर तले निर्माता शिवनारायण अग्रवाल, निर्देशक विनोद यादव, संयुक्त निर्देशक के पी रंगीला की शार्ट फिल्म 'यह ठीक नहींÓ, का प्रीमियर सांसद प्रतिनिधि राम जी व्यास, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज राम जी व्यास, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहित अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, रामकिशन तायल ( फौजी) की अध्यक्षता एवं प्रख्यात फिल्मकार जितेंद्र सिंह पवार जीतू, वरिष्ठ फिल्मकार व सहयोगी डॉक्टर भूपेंद्र विकल, मॉडल राहुल व्यास, गीतकार डॉ रविंद्र सक्सेना, लेखक गजलकर गीतकार अवधेश सक्सैना, अखिलेश दुबे, गायक जहांगीर खान, बालकिशन शर्मा बॉबी, विजय चौकसे, आभा सक्सैना, नीरज गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

प्रारंभ में समस्त अतिथियों का पुष्प माला एवं पुष्प गुलदस्ता देकर सम्मानित किया इसके उपरांत सभी अतिथियों ने संबोधित किया। इसके उपरांत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहित अग्रवाल ने स्विच ऑन कर शार्ट फिल्म 'यह ठीक नहींÓका प्रदर्शन आरंभ किया। 45 मिनट की फिल्म को देखा और सभी ने श्रेष्ठ फिल्म निर्माण करने पर सभी कलाकारों को बधाई प्रदान की और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

श्री गणेश देवा फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्म के निर्माता शिवनारायण अग्रवाल, निर्देशक विनोद यादव, सयुक्त निर्देशक केपी रंगीला विशेष सहयोगी डॉक्टर भूपेंद्र विकल, संगीतकार जुगेश शाक्य, संपादक देव श्रीवास्तव,कलाकार तान्या गोस्वामी, शिवनारायण अग्रवाल, प्रमोद पुरोहित ,उम्मेद सिंह झा, रामकिशन रावत, राम सिंह रावत, अशोक पाल, साहब सिंह रावत, ह्रदेश बडोनिया, श्रीपत रावत,गांव तानपुर-लालगढ़ के अनेक ग्रामीण कलाकार, सहायक संतोष मौर्य,नंद किशोर शाक्य, राधे कुशवाह, नीरज गुप्ता, लकी यादव, भागीरथ रावत है।

No comments:

Post a Comment