Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 28, 2023

व्यापारिक कैट एसोसिएशन,प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन, जैन मिलन, अग्रसेन सेवा समिति, सेवा भारती ने भी किया स्वागत


शहर के राजेश्वरी रोड़ से निकले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग के इस पथ संचलन के स्वागत को लेकर अनेकों संस्थाओं में भी सेवा की भावना का जागरण हुआ जिसके चलते यहां स्वागत समारोह के लिए अपनी-अपनी संस्थाओं के बैनर लगाकर इन स्वयं सेवकों पर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया। यहां व्यापारिक संस्थान कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. पवन जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, प्रदेश मंत्री सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष पारस जैन, रविन्द्र गोयल, सुनील बीसानी, बंटी काका, दीपक गुप्ता, जॉनी खण्डेलवाल, गौरव खण्डेलवाल सहित लायंस क्लब साउथ से अध्यक्ष मयंक भार्गव, गोपिन्द्र जैन, रवि पोददार, आलोक अग्रवाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, कपिल मंगल, सहित बड़ी संख्या में लायंस साथी मौजूद रहे जिन्होंने पथ संचलन पर पुष्पवर्षा करते हुए सभी स्वयं सेवकों का स्वागत किया। 

इसी क्रम में प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा भी स्वागत किया गया जिसमें गोपिन्द्र जैन, धीरज कुशवाह सहित अन्य स्कूल संचालक इस स्वागत समारोह में शामिल हुए। आगे जैन मिलन महिला-पुरूष इकाई के द्वारा भी स्वागत किया गया। गुरूद्वारा के पूर्व अग्रसेन सेवा समिति के द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए पथ संचलन का स्वागत किया गया। यहीं सामने सेवा भारती ने भी अपना बैनर लगातर स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा करते हुए घोष व संचलन का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment