शिवपुरी- शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राकेश सांवलदास गुप्ता के द्वारा क्षत्रिय बन्धुजनों के साथ मिलकर क्षत्रिय गौरव महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्थानीय झांसी तिराहा स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा माल्यार्पण करते हुए उनके शौर्य को स्मरण किया और अपनी ओर से माल्यार्पण करते हुए क्षत्रिय गौरव महाराणा प्रताप को नमन किया। इस दौरान अनेकों उपस्थितजनों के द्वारा महाराणा प्रताप के जय-जयकार के उद्घोष भी यहां लगाए गए और सभी ने मिलकर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर पदचिह्नों पर चलने का संकल्प दोहराया।
बताना होगा कि महान स्वाभिमानी, राष्ट्रीय गौरव,क्षत्रिय कुल भूषण,हिन्दू सूरज, सत्य सनातन धर्म की आन-बान-शान, माँ भारती के वीर सपूत, मेवामुकुट, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 9 मई को जयंती मनाई जाती है इसी क्रम में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी राकेश सांवलदास गुप्ता के द्वारा समस्त क्षत्रिय बन्धुओं के साथ महाराणा प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें नमन किया और माल्यार्पण करते हुए जयंती कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष सुनीत सिंह चौहान, शिव प्रताप सिंह कुशवाह, साहब सिंह कुशवाह, भजन सिंह बैस, श्री चौहान साहब पुलिस लाइन, कुलदीप सिंह तोमर, उपेंद्र सिंह तोमर, नीरज सिंह तोमर, अमित सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह तोमर, समाज सेवी रितिक गर्ग, सहित क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग एवं शिवपुरी शहर के समाजसेवी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment