Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 9, 2023

कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से हवाई पट्टी से कोटा झांसी मार्ग को मिली स्वीकृति


शिवपुरी
-खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के 30 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले लगभग 13 कि.मी. लम्बाई के शिवपुरी हवाई पट्टी से कोटा झांसी मार्ग को स्वीकृति मिली है। 

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष अतिवृष्टि में रोड़ क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दिनों झांसी का मार्ग बंद रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से सर्वे कराकर इसकी डीपीआर बनाई गयी थी। अब शीघ्र ही इस रोड़ के टेंडर लगाये जा रहे हैं। इस सड़क की वर्तमान में चौड़ाई सात मीटर है, जिसे अब 10 मीटर की चौड़ाई में बनाई जायेगी। अभी झांसी तिराहा शिवपुरी से हवाई पट्टी तक डामरीकृत सड़क बनाई जा रही है, जो शीघ्र ही पूर्ण होने वाली है। अब इस रोड़ को आगे तक की स्वीकृति शासन से मिल गई है, जिसे कोटा फोरलेन से जोड़ा जायेगा। जिसके शीघ्र ही टेंडर लगाकर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि यह सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा। लोगों को सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment