ब्रह्मोत्सव में हो रहे हैं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमशिवपुरी। शिवपुरी के प्राचीन जलमंदिर स्थित श्रीगोपाल जी महाराज मंदिर पर शताब्दी वर्ष समारोह ब्रह्मोत्सव का आयोजन 20 मई से शुरू हो गया है। शताब्दी वर्ष समारोह ब्रह्मोत्सव का यह आयोजन 30 मई तक चलेगा। शिवपुरी के प्रसिद्ध गोपालजी महाराज मंदिर पर इस ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
जिसमें वेंकटेश सुप्रभात, भगवान की पालकी मंदिर परिक्रमा, श्रंगार, राजभोग, आरती, गोष्टी प्रसाद वितरण के अलावा पधारे हुए संतजनों व विद्वानों का प्रवचन, संध्या आरती सहित भगवान की सवारी नित्य प्रतिदिन मंदिर परिक्रमा की जा रही है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान प्रतिदिन भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जा रही है और साथ ही प्रसाद का वितरण भी हो रहा है। जल मंदिर परिवार द्वारा सभी भक्तजनों से अपील की गई है कि इस ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम में भाग ले और धर्म लाभ प्राप्त करें।
कई सालों बाद निकलेगा विशेष विमान
श्री गोपालजी महाराज जलमंदिर शिवपुरी पर हो रहे इस ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान 30 मई को गंगा दशहरे पर शाम 5:00 से जल मंदिर से विशेष भगवान निकाला जाएगा। श्री गोपालजी महाराज विशेष विमान में विराजमान होकर भक्तों का कल्याण करते हुए नगर यात्रा पर निकलेंगे। यह विशेष विमान जल मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू ब्लाक चौराहा, धर्मशाला रोड, भैरव बाबा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर से हनुमान मंदिर, माधव चौक का चक्कर लगाते हुए सदर बाजार, कस्टम गेट, आर्यसमाज रोड, न्यू ब्लॉक से वापस मंदिर पहुंचेगा।
कई सालों बाद निकलेगा विशेष विमान
श्री गोपालजी महाराज जलमंदिर शिवपुरी पर हो रहे इस ब्रह्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान 30 मई को गंगा दशहरे पर शाम 5:00 से जल मंदिर से विशेष भगवान निकाला जाएगा। श्री गोपालजी महाराज विशेष विमान में विराजमान होकर भक्तों का कल्याण करते हुए नगर यात्रा पर निकलेंगे। यह विशेष विमान जल मंदिर से प्रारंभ होकर न्यू ब्लाक चौराहा, धर्मशाला रोड, भैरव बाबा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर से हनुमान मंदिर, माधव चौक का चक्कर लगाते हुए सदर बाजार, कस्टम गेट, आर्यसमाज रोड, न्यू ब्लॉक से वापस मंदिर पहुंचेगा।
No comments:
Post a Comment