Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 8, 2023

अभिनव पहल : शहर में जल्द मिलेगी सिटी बस की सुविधा, इन रूट पर चलेगी बस


शहर के प्रमुख 5 स्थानों को किया चिह्नित जहां से सिटी बस की आमजन को मिलेगी आवागमन की सुविधा

शिवपुरी-शिवपुरी शहर में लोगों को आवागमन की सुविधा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में सिटी बस संचालित करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। अभी सिटी बस के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अपील की है जो बस संचालक शहर में सिटी बस संचालित करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन करें और परिवहन विभाग से परमिट लेकर सिटी बस संचालित कर सकते हैं।

5 रूट किए चिह्नित, जहां मिलेगी सिटी बस की सुविधा
शहर में चलने वाली सिटी बस के लिए 5 रूट चिन्हित किये गए हैं। जिनमें कठमई फोरलेन से ककरवाया फोरलेन व्हाया मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर चौराहा, व्ही.आई.पी. रोड, बाबू क्वाटर रोड, जलमंदिर रोड, माधव चौक चौराहा, गुरुद्वारा, झाँसी तिराहा, गुना चौराहा, बढ़ौदी संचालन योग्य है। 
दूसरा रेल्वे स्टेशन से बाकड़े हनुमान व्हाया-पोहरी चौराहा, कलेक्ट्रेट, तात्याटोपे पार्क, गुरुद्वारा, माधव चौक, विष्णु मंदिर, दो बत्ती चौक, क्षेत्रीय टूरिस्ट विलेज भदैयाकुण्ड, माधव नेशनल पार्क मार्ग है। 
तीसरा पोहरी चौराहा से पोहरी चौराहा व्हाया-ग्वालियर वायपास, करौदी सम्वेल, भूतपुलिया, क्षत्रीय टूरिस्ट विलेज, मोदी उपवन, मुक्तिधाम, आई.टी.आई., गुना चौराहा, फतेहपुर चौराहा, नवाव साहब रोड तक है। 
चौथा करौदी सम्वेल से छब्बीस नम्बर कोटी व्हाया-साइंस कॉलेज, फिजीकल रोड, विष्णुमंदिर, नीलघर चौराहा, बड़ा बाजार, आई.टी.आई, झाँसी तिराहा, टोगरा रोड है। 
पांचवा करौदी सम्वेल से छब्बीस नम्बर कोटी व्हाया- झीगुरा, बाबू क्वाटर, जलमंदिर रोड, हंस बिल्डिंग, अनाज मंडी, अस्पताल चौराहा, नगर पालिका, नवाब साहब रोड, लालमाटी रोड संचालन के लिए चिन्हित की गई है।

No comments:

Post a Comment