शिवपुरी- शहर के गांध चौक पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यातायात विभाग के द्वारा नपा के साथ मिलकर भ्रमण किया गया और यहां देखा कि गांधी चौक के आसपास बैठे पटवा मुख्य रोड़ पर ही अतिक्रमण कर रहे है जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। इसे लेकर नगर पालिका सीएमओ डॉ.के.एस.सगर एवं यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से गांधी चौक पर पहुंचकर यहां नपा के द्वारा पटवाओं के द्वारा किए जाने वाले अस्थाई अतिक्रमण को रोकने के लिए यहां लोहे की रैलिंग नपा के द्वारा लगवाई गई।
यहां आए दिन 10 फिट तक पटवाओं के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था जिसके चलते यहां आए दिन दुपहिया, पैदल राहगीर और अन्य वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में यहां लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर यातायात विभाग के द्वारा नगर पालिका के माध्यम से 5-5 फिट तक की लोहे की रैलिंग लगाई गई और यहां से अब पटवा अपना अतिक्रमण आगे नहीं बढ़ा जाऐंगें, साथ ही उन्हें समझाईश दी है कि किसी भी रूप में रैलिंग के बाहर कोई कारोबार ना हो अन्यथा आगे कार्यवाही की जाएगी। यातायात प्रभारी के इस कार्यवाही की वहां मौजूद पटवाओं के द्वारा भी प्रशंसा की गई क्योंकि कई ऐसे पटवा है जो आए दिन अपने पास मौजूद 5 फिट की जगह से बढ़कर 10 फिट तक का अतिक्रमण कर लेते है ऐसे में अब यहां इस रैलिंग के बाहर कोई नहीं जा सकेगा और यहां आवागमन में भी कोई जाम के हालात नहीं बन सकेंगें। इसे लेकर आमजन, पैदल राहगीर व अन्य वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment