शिवपुरी- भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्तायों की एक आवश्यक बैठक वीर सावरकर पार्क मे आयोजित की गई। बैठक मे ग्वालियर से पधारे जोन अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत ने सभी एलआईसी एजेंटो को सम्बोधित करते हुये कहा कि अब समय आ गया हैं कि हम सभी अभीकर्ता एक जुट होकर संघठन को मजबूत करें, क्योंकि एलआईसी के मुकाबले अन्य प्राइवेट कम्पनिया बीमा के क्षेत्र में आ रही हैं हमें एलआईसी के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी बीमा धारक को देना हैं और बीमा व्यवसाय को बढाकर हमें भी अपना जीवन स्तर सुधारना हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि हमें अपने संगठन लियाफी को भी मजबूत करना है, इससे पूर्व शिवपुरी जिले के अध्यक्ष और वरिष्ठ एलआईसी अभिकर्ता उम्मेद सिंह धाकड़ ने अपने स्वागत भाषण मे कहा कि शिवपुरी जिले के सभी अभिकर्ता बंधुओ की जो भी समस्या हैं उन्हें हम सब मिलकर हल करेंगे और जोन अध्यक्ष गुलाब सिंह के माध्यम से हम अपनी बात को एलआईसी प्रबंधन के पास पंहुचायेंगे, कई एजेंटो ने कहा कि शिवपुरी कार्यालय मे हमारे लीगल कामों के लिए हमें घुमाया जाता हैं, इस पर श्री राजपूत ने कहा कि आप मुझे फोन लगाए में अभिकर्तायों के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूँ।
इस बैठक मे उम्मेद सिंह धाकड़, कैलाश गुप्ता, पवन गुप्ता, अमर सिंह कोटिया, मुकेश जैन, रईस मोहम्मद खान, बीरेंद्र धाकड़, रिंकू धाकड़, परसादी लाल, सूरज सिंह कुशवाहा, अवधेश सिंह कुशवाहा, रविन्द्र सिंह, लवकुश सिंह, मुंशी लाल वर्मा, रविन्द्र गिल, अनिल श्रीवास्तव, कमल कुमार सहित अन्य कई एलआईसी अभिकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment