Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 29, 2023

मॉं धूमावती ज्योतिष अनुसंधान एवं सेवा संस्थान के द्वारा वृद्धाश्रम में की गई सेवा


शिवपुरी-
माँ धूमावती ज्योतिष अनुसन्धान एवं सेवा संस्थान द्वारा मंगलम वृद्धाश्रम एवं अपना घर महिला आश्रम में सप्तम महाविद्या माँ धूमावती की जयंती मनाई गयी। संस्थान की ओर से आश्रमों में भोजन सेवा, माता धूमावती का प्रचार एवं गुणगान, भजन, कीर्तन करवाया कार्यक्रमों में संस्था की संथापिका ज्योतिषाचार्य एवं माँ धूमावती साधिका दीपाली तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विभा रघुवंशी, ज्योतिषाचार्य दीपाली तिवारी की मां श्रीमति उत्तरा देवी तिवारी, पिता मान सुरेश कुमार तिवारी, उनकी बड़ी माँ श्रीमती उषा देवी पाराशर, अर्चना देवी पाराशर, मामि श्रीमति रानी देवी शर्मा एवं संस्था के अन्य सदस्य शिवानी तिवारी, महिमा तिवारी, भुवन तिवारी, पियूष पराशर, छोटू शर्मा आदि शामिल हुए। 

मां धूमावती ज्योतिष अनुसंधान एवं सेवा संस्थान, प्रति वर्ष इसी प्रकार मां धूमावती की जयंती इसी प्रकार मनाते है। ज्योतिषाचार्य एवं माँ धूमावती साधिका दीपाली तिवारी शिवपुरी शहर से ज्योतिष के क्षेत्र में विदेश में युवा मुख्य अतिथि के रूप में 2022 में ही अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर शिवपुरी शहर का नाम रोशन कर चुकी है एवम राष्ट्रीय स्तर के 25 से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।  हाल ही में 28 मार्च चैत्र नवरात्र को मां धूमावती का विशाल जागरण भी श्री सत्यनारायण मंदिर पर अयोजित किया था।

No comments:

Post a Comment