प्रदेश में एक्सीलेट कस्ट्मर केयर अवार्ड का पुरूस्कार किया हासिलशिवपुरी- शहर के नव युवा ऑप्टोमिट्रिस्ट वेदांत ढींगरा ने अपने कार्य की कार्यकुशलता के चलते अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां वेदांत ढींगराने एरोसिटी दिल्ली में एक्सीलेट कस्ट्मर केयर अवार्ड का पुरूस्कार हासिल किया है और यह पुरूस्कार मप्र के अंचल शिवपुरी से वेदांत ढींगरा को मिलना संपूर्ण प्रदेश का नाम रोशन करने के समान है। बता दें कि वेदांत ढींगरा शहर के सबसे पुराने ऑप्टिकल प्रतिष्ठान के रूप में कार्यरत है यहां ढींगरा ऑप्टिकल के नाम से संचालक संजीव ढींगरा इसका संचालन करते है और इस कार्य में अपने पुत्र वेदांत ढींगरा को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर गुडग़ांव के प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञों के साथ अनुभव प्राप्त किया है। समय-समय पर जन सामान्य को नेत्रों की सुरक्षा स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ाने हेतु रील्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी ज्ञानवर्धक करते रहते है। वेदांत ढींगरा की शानदार उपलब्धि पर परिवार व ईष्टमित्रों में हर्ष का माहौल है साथ ही अंचलवासी शिवपुरी ने वेदांत की इस उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रदेश में एक्सीलेट कस्ट्मर केयर अवार्ड का पुरूस्कार किया हासिलशिवपुरी- शहर के नव युवा ऑप्टोमिट्रिस्ट वेदांत ढींगरा ने अपने कार्य की कार्यकुशलता के चलते अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। यहां वेदांत ढींगराने एरोसिटी दिल्ली में एक्सीलेट कस्ट्मर केयर अवार्ड का पुरूस्कार हासिल किया है और यह पुरूस्कार मप्र के अंचल शिवपुरी से वेदांत ढींगरा को मिलना संपूर्ण प्रदेश का नाम रोशन करने के समान है। बता दें कि वेदांत ढींगरा शहर के सबसे पुराने ऑप्टिकल प्रतिष्ठान के रूप में कार्यरत है यहां ढींगरा ऑप्टिकल के नाम से संचालक संजीव ढींगरा इसका संचालन करते है और इस कार्य में अपने पुत्र वेदांत ढींगरा को भी विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर गुडग़ांव के प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञों के साथ अनुभव प्राप्त किया है। समय-समय पर जन सामान्य को नेत्रों की सुरक्षा स्वास्थ्य की जागरूकता बढ़ाने हेतु रील्स के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी ज्ञानवर्धक करते रहते है। वेदांत ढींगरा की शानदार उपलब्धि पर परिवार व ईष्टमित्रों में हर्ष का माहौल है साथ ही अंचलवासी शिवपुरी ने वेदांत की इस उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment