शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशन में जिले की विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी के 20 चयनित ऐसे मतदान केन्द्र जहां वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा था। यह सर्वे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी) एवं नेशनल कैडेट कोर (एनएसएस) की छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वे किया जा रहा है।
चयनित मतदान केन्द्रों के 10 पुरुष तथा 10 महिला मतदाताओं को आयोग द्वारा तैयार की गई प्रश्नावली के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। प्राध्यापक राकेश शाक्य एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ.रेनू रॉय द्वारा छात्र-छात्राओं के उक्त कार्य का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के कार्य की निगरानी के लिए प्राचार्य, स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा विभिन्न नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं तथा बीएलओ को भी उक्त सर्वे में छात्र-छात्राओं की मदद हेतु निर्देशित किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संपूर्ण सर्वे कार्य 10 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके पश्चात समस्त डाटा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय शिवपुरी में ऑनलाइन किया जायेगा तथा अंतिम रूप से उक्त डाटा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल को प्रेषित किया जायेगा।
इन मतदान केन्द्रों पर किया जा रहा है सर्वे कार्य
एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा जिन मतदान केन्द्रों पर सर्वे किया जा रहा है, उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक 20 व्हीटीपी स्कूल उत्तरी भाग, 36 माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन, 39 नगर पालिका कार्यालय, 40 माध्यमिक विद्यालय सिद्धेश्वर राजेश्वरी रोड, 42 माध्यमिक विद्यालय पुरानी शिवपुरी, 53 आंगनबाड़ी केन्द्रा आदर्श नगर मनियर, 54 आंगनबाड़ी केन्द्र माधव नगर, 56 आंगनबाड़ी केन्द्र बायपास फतेहपुर, 61-कोठी नंबर 26 का दक्षिणी भाग, 67 एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण गोदाम हॉल, 83 जिला पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नवीन भवन, 125 कम्यूनिटी हॉल मोहिनी सागर कॉलोनी, 137 प्राथमिक विद्यालय कमलागंज सराय नवीन भवन, 138 कन्या प्राथमिक विद्यालय नवीन भवन, 139 आंगनबाड़ी केन्द्र चिलौद, 140 आंगनबाड़ी केन्द्र हरिजन बस्ती कालीमाता मंदिर के पास, 157 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र करौंदी, 160 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन नौहरीकला, 164 उ.मा.वि. भवन ठर्रा, 226 प्राथमिक शाला भवन पाली मतदान केन्द्र शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment