शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित हैप्पीडेज स्कूल में शिक्षक-प्रशिक्षण के रूप में हेल्थ और वेलनेस कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। यहां सीबीएसई के द्वारा भोपाल संभाग के लगभग 35 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है कि कैसे वो बच्चों को बताए कि वह कैसे अपनी पढ़ाई के साथ अपने-आप को स्वस्थ रख सकें, जिससे स्वस्थ्य शरीर के साथ स्वस्थ्य मस्तिष्क को तैयार किया जाए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीबीएसई द्वारा समाज में अपने शिक्षकों के द्वारा जागरूकता फैलाई जा रही है कि कैसे लोग अपने आप को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रख सकते है एवं स्वस्थ्य रहकर मानसिक तनाव से कैसे दूर रह सकते है।
इसमें लोगों के खान-पान, विचार और व्यवहार पर विशेष बल दिया गया। यह कार्यक्रम 2 दिनों तक हैप्पीडेज स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें हैप्पीडेज द्वारा शिक्षकों को संपूर्ण सुविधा मुहैया कराई गई। कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक संचालित किया गया। यह प्रशिक्षण अनुराग गुप्ता प्राचार्य विद्या निकेतन ग्वालियर एवं भारती शर्मा प्राचार्य शारदा हायर सेकेण्डरी स्कूल सीहोर के द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या हैप्पीडेज स्कूल द्वारा दोनों प्रशिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment