Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 30, 2023

सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न


पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल ने बंदियों को दी जानकारी

शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में गतदिवस सर्किल जेल शिवपुरी में जेल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल ने उपस्थित बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता, जेल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण कराने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी। उपस्थित बंदियों को जेल लीगल एड क्लीनिक, जेल विजिटिंग अधिवक्ता एवं जेल बंदियों को प्रदान की जाने वाली विधिक सहायता तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को प्रदान की जाने वाली निशुल्क एवं विधिक सहायता प्ली बारगेनिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य एवं जेल उपअधीक्षक दिलीप सिंह उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर विवेक पटेल पंचम जिला न्यायाधीश द्वारा सर्किल शिवपुरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता एवं अधिवक्ता होने अथवा ना होने के संबंध में एवं जेल अपील आदि के साथ साथ भोजन, पानी, स्वास्थ्य, मनोरंजन, मुलाकात आदि के संबंध में पूछताछ की एवं बंदियों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment