शिवपुरी- उत्कृष्ट पत्रकारिता के साथ अपनी कलम की दम पर अपनी पहचान बनाने वाले आपकी बात कार्यक्रम के प्रोड्यूसर डायरेक्टर स्वराज के मुख्य संयोजक वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले को स्व.जयकिशन शर्मा पत्रकारिता सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम म.प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पत्रकार लालू शर्मा द्वारा आयोजित किया गया जिसमें मप्र कौशल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, शिवपुरी नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रमोद भार्गव, कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया, आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, पत्रकार अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, नेपाल सिंह बघेल, भूपेंद्र नामदेव, किरण कुमार शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष के.पी परमार, पार्षद विजय शर्मा विंदास, भटनावर सरपंच संजय अवस्थी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम वीर तात्या टोपे स्मारक के पास के सामने आयोजित किया गया जिसमें कई गणमान्य नागरिक नेता और समाजसेवी शामिल हुए एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
No comments:
Post a Comment