Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 6, 2023

अभा क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के मुढ़ैरी के राजा बने उपाध्यक्ष


शिवपुरी-
सामाजिक संगठन के रूप में कार्यरत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के द्वारा संगठन विस्तार करते हुए मुढ़ैरी रियासत के वारिस कुं.राजा साहब को संगठन में नवीन जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। यह मनोयन अभा क्षत्रिय महाभा मप्र के जिलाध्यक्ष रघुवराज सिंह वैश के द्वारा की गई जिन्होंने सामाजिक संगठन में राजा साहब को नियुक्त किया साथ ही यह नियुक्ति पत्र उन्हें उनके घर पहुंचकर प्रदान किया गया। इस दौरान इस मनोनयन पर समाज के वरिष्ठ क्षत्रियो एपीएस चौहान, जगमोहन सिह सेगर, किशोर सिह, विजय सिह परिहार, रामचन्द भदौरिया सहित समस्त समाजजनों ने राजा साहब को बधाईयां देते हुए विश्वास जताया कि राजा साहब जिला उपाध्यक्ष के रूप में क्षत्रिय के सामाजिक संगठन में महती भूमिका निभाऐंगें। इस दौरान राजा साहब ने अपने मनोनयन के प्रति अभा क्षत्रिय महासभा मप्र संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment