Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 6, 2023

स्व सहायता समूह के माध्यम से स्वच्छता का संदेश



शिवपुरी-
महिला समूह के माध्यम से हम वार्डों में स्वच्छता का संदेश देना चाहते हैं और इसके लिए हम आप लोगों को यह जिम्मेदारी दे रहे हैं, यह उदबोधन सेवा भारती द्वारा संचालित 15 स्व सहायता समूह की महिलाओं के बीच प्रवीण नरवरिया सीएमओ नरवर द्वारा व्यक्त किए गए। उन्होंने गीला और सूखा कचरा किस तरह से अलग-अलग करना है। इस बारे में भी महिलाओं को बताया। इस अवसर पर नगरपालिका के ए आर आई बृजेंद्र राठौर भी उपस्थित रहे। संस्था के पूर्णकालिक वीर सिंह ने आगे बताया कि संस्था को नरवर तहसील में 15 सहायता समूह बनाने का काम दिया गया था जिसे संस्था द्वारा पूर्ण कर दिया गया है, आगे महिलाओं के बीच विभिन्न तरह की वस्तुएं बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे उन्हें अपनी आय बढ़ाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्वच्छता का संदेश ग्रहण करने के साथ ही उसे अमल में लाने का संकल्प भी यहां दोहराया।

No comments:

Post a Comment