शिवपुरी-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रशाल की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आज 22 मई को रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ,क्षत्रिय महासभा शिवपुरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष एस के एस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की धरोहर,शौर्य और पराक्रम के प्रमाण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती उपलक्ष्य में 22 मई को रात्रि 8 बजे से महाराणा प्रताप चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है,जिसमे ओज के शसक्त स्वर देश के लोकप्रिय कवि गौरव चौहान, रायसेन से प्रख्यात कवि दिनेश याग्निक व ग्वालियर से महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा गाने वाले प्रो रामकिशोर उपाध्याय मुख्य आकर्षण रहेंगे।
कवि सम्मेलन में स्थानीय कवि डॉ एच पी जैन,आशुतोष ओज, आशीष पटेरिया व वाह भाई वाह फेम अंजली गुप्ता भी अपनी प्रस्तुति देंगी।आयोजन में अतिथि के तौर पर पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह गौर राजापुर आश्रम के महामडलेश्वर श्री शिवांश गिरि महाराज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा कोलारस विधायक वीरेंन्द्र रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया उपस्थित रहेंगे.कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आग्रह क्षत्रिय महासभा शिवपुरी के समस्त सदस्यों ने किया है।
No comments:
Post a Comment