Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 20, 2023

मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के सौरभ मित्तल बने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य


शिवपुरी-
शहर के टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य नव युवा सौरभ मित्तल को मप्र टैक्स लॉ बार एसोसिएशन में प्रदेश कार्यकारिणी के रूप में मनोनीत किया गया है। अपने इस मनोनयन पर सौरभ ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है और विश्वास दिलाया कि संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए वह मप्र टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के नियम सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को सशक्त बनाने में महती भूमिका निभाऐंगें। यहां बता दें कि म.प्र. टैक्स लॉ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अश्विन लखोटिया इंदौर, प्रदेश सचिव मनीष त्रिपाठी भोपाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ग्वालियर की अनुशंसा पर शिवपुरी से नव युवा टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के सदस्य सौरव मित्तल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनयन किया गया। इस मनोनयन पर मित्तल द्वारा  संगठन को भरोसा दिलाया कि वह पूरी जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे, इस मनोनयन पर संगठन के सभी पदाधिकारी, कर सलाहकारों द्वारा एवं व्यापारीयों और शुभचिंतकों द्वारा सौरव मित्तल को बधाई प्रेषित की गई।

No comments:

Post a Comment